वर्ष 1958 में स्थापित यह महाविधालय जनपद के परिश्रमी, द्र्ढनिश्चयी, निष्ठावान व शिक्षा को समर्पित समाज-सेवियों की सदभावनाओं और सदप्रयासों का परिणाम है| इस महाविधालय की स्थापना में जहां बी.एस.एम. समिति,रूडकी की भूमिका सर्वोपरि है वहीं आगरा वि०वि० के तत्कालीन कुलपति श्री कालका प्रसाद जी का असीम सहयोग और आर्शीवाद भी उल्लेखनीय है| उच्च शिक्षा के क्षेत्र में महाविधालय की स्थापना एक गौरवशाली अधयाय के रुप में स्वीकार की गई| यही कारण है कि अध्ययन,अध्यापन,परीक्षाफल, अनुशासन तथा विविध शिक्षणेत्तर गतिविधियो में यह महाविधालय के अग्रणी महाविधालयो की श्रेणी में गिना जाता है| महाविधालय को राष्ट्रीय एकाकरण शिविरो,विशाल रक्तदान शिविरो, वाद-विवाद प्रतियोगताओ एवं यू०जी०सी० द्धारा अनुदानित एवं अनुमोदित राष्ट्रीय संगोषिठ्यों को आयोजित करने का गौरव प्राप्त है| माननीय सर्वोच्च न्यायलय के पत्र संख्या 10/04/9-ए दिनांक 26 फरवरी 2009 एवं 17 मार्च 2009 के निर्देशनुसार शासन के पत्र संख्या 322/04/54/(6)/2009 के निर्देशों का पालन करते हुए महाविधालय का मार्च में यू.जी.सी. की स्वायत संस्था नैक(बंगलौर) की पीयर टीम द्धारा मूल्यांकन एवं प्रत्यापन किया जा चुका है| कला एवं वाणिज्य संकाय एवं स्नात्कोत्तर अध्धयन तथा शोध क्षेत्र में महाविधालय में स्नातक स्तर पर अनुदानित व्यवस्था के अन्तर्गत सन 1958 से हिन्दी,अंग्रेजी,राजनिति विज्ञान, अर्थशास्त्र, संस्क्रत, इतिहास तथा समाजशास्त्र एवं 1970 से स्नात्कोत्तर स्तर पर हिन्दी,अंग्रेजी,राजनिति विज्ञान, अर्थशास्त्र की सुविधा सुलभ है|
B.S.M. P.G. COLLEGE ROORKEE provides below facilities:
B.S.M. P.G. COLLEGE ROORKEE acceptable payment modes:
Uttarakhand
Roorkee